लाइफ स्टाइल

अनुपम खेर चुने गए FTII के नए चेयरमैन, गजेंद्र चौहान की जगह संभालेंगे पद

Vikas Kumar
11 Oct 2017 11:56 AM GMT
अनुपम खेर चुने गए FTII के नए चेयरमैन, गजेंद्र चौहान की जगह संभालेंगे पद
x
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के नए अध्यक्ष चुने गए है। उनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को की गई...

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के नए अध्यक्ष चुने गए है। उनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को की गई है। अनुपम खेर अब गजेंद्र चौहान की जगह पद संभालेंगे।

अनुपम खेर को 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण का सम्मान दिया गया था। बता दें अनुपम, गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे। गजेंद्र की नियुक्ति को लेकर जब विवाद शुरू हुआ था तो अनुपम ने भी सवाल उठाए थे।

हालांकि उन्होंने सीधी टिप्पणी से बचते हुए कहा था, 'गजेंद्र चौहान के बारे में कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वह उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं। लेकिन अगर FTII जैसे संस्थान के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए जरूरी योग्यता की बात की जाए तो गजेंद्र चौहान निश्चय ही इस नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं माने जा सकते हैं।'

अनुपम खेर की नियुक्ति पर फिल्ममेकर मधुरभंडारकर ने ट्वीट कर बधाई दी है, उन्होंने कहा- 'FTII का चेयरमैन बनने के लिए अनुपम खेर को तहे दिल से शुभकामनाएं।' वहीं फिल्ममेकर प्रितीश नंदी ने भी फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, 'ये संस्थान के लिए सबसे बेहतरीन बदलाव है। आखिरकार सरकार ने हमारी बात सुनी।'

आपको बता दें अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं। किरण खेर ने अनुपम खेर को इस पद के लिए चुने जाने पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। किरण ने ट्वीट किया, 'FTII चेरयरमैन बनने के लिए आपको बहु‍त-बहुत बधाई, मैं जानती हूं कि आप शानदार काम करेंगे।'


Next Story