
Anupama1 June 2023: अनुपमा के सामने खुली वनराज और बरखा की पोल, अनुज से तलाक की डिमांड करेगी माया

Anupama1 June 2023: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिसने दर्शकों के दिमाग को भी हिलाकर रख दिया है। फैंस के लाखों मिन्नतें करने के बाद भी अनुज अनुपमा को एक करने का नाम नहीं ले रहे हैं मेकर्स। वहीं दूसरी ओर माया नाम की बला अनुज के गले पड़ती ही जा रही है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा को साथ देख माया और वनराज बौखला जाते हैं। यहां तक कि माया सबके सामने मेरे अनुज की रट्ट भी लगाती है। हालांकि अनुपमा भी उसका मुंह बंद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। लेकिन रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
वनराज और बरखा की खुलेगी पोल
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बरखा गलती से बोल पड़ती है कि अनुपमा को अब पता चल गया है कि माया की उस दिन तबीयत खराब थी। बरखा की इस बात से अनुज और अनुपमा हैरान रह जाते हैं कि इन्हें ये बात कैसे पता थी। अनुज बरखा से सवाल करता है कि आपको कैसे पता और पता था तो आपने किसी को बताया क्यों नहीं। घबराहट में आकर बरखा वनराज का नाम भी ले लेती है कि उसे भी सबकुछ पता था। इसपर अनुपमा भड़क जाती है और उससे पूछती है कि आपने क्यों नहीं बताया कि अनुज की मजबूरी थी। उल्टा आप मौके का फायदा उठाने में लगे थे।
अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहेगी माया
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज माया से साफ कर देगा कि वह कभी भी उसे पत्नी का दर्जा नहीं देगा। वहीं अनुपमा भी वनराज से साफ कर देती है कि उसकी जिंदगी में अनुज की जगह कोई नहीं ले सकता। इसपर माया अनुज से कहती है कि आप मुझे बीवी का दर्जा नहीं दे सकते, लेकिन अनुपमा को तो तलाक दे सकते हैं। इस बात पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, "अनुज जान दे सकता है, लेकिन अनु को तलाक नहीं। इसलिए तलाक की बात बोलना तो दूर सोचना भी मत।"
वनराज को प्रेग्नेंसी का सच बताएगी काव्या
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में आगे देखने को मिलेग कि अनुपमा अपने समर की बारात के लिए जोरों-शोरों पर तैयारी करती है। वहीं डिंपल शादी के बाद समर की जिंदगी नर्क बनाने का फैसला कर लेती है। दूसरी ओर काव्या वनराज को बताती है कि वह पिता बनने वाला है और अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठा देती है।