मनोरंजन

Anupamaa 2 February : अनुपमा होगी बेहोश, आद्या की वजह से जाने वाली है सदमे में

Special Coverage Desk Editor
2 Feb 2024 4:28 PM IST
Anupamaa 2 February : अनुपमा होगी बेहोश, आद्या की वजह से जाने वाली है सदमे में
x
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा के लिए फूल भेजता है. इन फूल को देख अनुपमा इमोशनल हो जाएगी. वहीं आध्या अनुज को अनुपमा से मिलने के लिए रोकती है.

Anupamaa 2 February: सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लगातार उतार चढ़ाव आ रहे हैं। अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो अनुज का सामना कैसे करे। वहीं यशदीप अनुपमा का पूरा साथ दे रहा है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, यशदीप अनुपमा को तोषु के घर छोड़ने जाता है। रास्ते में अनुपमा अनुज का फोन उठाती है। अनुज और अनुपमा के बीच कोई बात नहीं होती। श्रुति अनुज को उसकी शादी का कार्ड दिखाती है। शादी का कार्ड देखकर अनुज को सदमा लग जाता है। वहीं अनुपमा यशदीप को अपनी टूटी शादी की दास्तान सुनाती है।

घर पर तोषु अनुपमा से उसके अतीत के बारे में जानने की कोशिश करता है। वहीं पाखी को अधिक नोटिस थमा देता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बड़ा ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आद्या को पता चलेगा कि अनुपमा ने अनुज से मुलाकात की है। ये बात जानकर आद्या का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

आद्या बिना देर किए अनुपमा के पास पहुंच जाएगी। आद्या अनुपमा को सबके सामने जलील करेगी। आद्या दावा करेगी कि अनुपमा उसकी मां नहीं है। इतना ही नहीं आद्या अनुपमा को अनुज की शादी के बारे में भी बताएगी। ये बात जानकर अनुपमा यशदीप की बाहों में बेहोश हो जाएगी। यशदीप अनुपमा को संभालेगा। होस आने के बाद अनुपमा चौंक जाएगी। अनुपमा अनुज से बात करेगी। इतना ही नहीं अनुपमा आद्या की परवरिश पर भी सवाल खड़े कर देगी। इस दौरान पाखी भी अधिक को कोर्ट में चैलेंज करेगी।

इस काम में वनराज पाखी की मदद करेगा। वहीं सच से अनजान श्रुति भी अपनी शादी की तैयारी कर देगी। आद्या को खुश करने के लिए अनुज शादी के लिए राजी हो जाएगा। आद्या अनुपमा को अनुज की शादी का कार्ड थमा देगी। आद्या की ये बेरुखी अनुपमा को बहुत परेशान करने वाली है।

Next Story