लाइफ स्टाइल

ऋचा चड्ढा के रॉयल्टी नहीं चुकाने वाले बयान पर अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन

Arun Mishra
19 July 2020 2:11 PM GMT
ऋचा चड्ढा के रॉयल्टी नहीं चुकाने वाले बयान पर अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन
x
2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है

आठ साल पहले 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म की रॉयल्टी को लेकर हाल ही में ऋचा चड्ढा ने बयान दिया था कि उन्हें अब तक फिल्म की कमाई से कुछ भी रॉयल्टी नहीं मिली. अब उनके इस स्टेटमेंट पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का भी रिएक्शन आ गया है.

अनुराग ने ट्वीट किया- 'वो सही है. अध‍िकतर एक्टर्स और क्रू को उसके बराबर या उससे कम (रॉयल्टी संबंध‍ित) पे किया गया था लेक‍िन मुझे तो गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने में अपनी पूरी फीस लगानी पड़ी. मजेदार बात ये है कि अभी भी गैंग्स ऑफ वासेपुर पर हमारा 50 प्रतिशत IPR बचा हुआ है और हमने आज तक उसका एक रुपया नहीं देखा ना उसकी कमाई के बारे में कुछ पता है. स्टूड‍ियो के लिए वो अब भी फ्लॉप है.'



'भले ही फिल्म को पूरी दुनिया में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है, लेक‍िन उनके मुताबिक उन्होंने किसी भी ऐसी फिल्म से कमाई नहीं की जो 18 करोड़ के नीचे वाली बजट में बनी हो और फिर कुछ साल पहले तो उन्होंने मुझे इसके पार्ट 3 बनाने को भी कहा था.' 'खैर, कई स्टूड‍ियोज ऐसे ही काम करते हैं. सिर्फ UTV ही ऐसा स्टूड‍ियो है जिसने आज तक फिल्मों की बिजनेस रिपोर्ट समय पर भेजी है'.



क्या कहा था ऋचा चड्ढा ने?

गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा ने अपने ब्लॉग में इस मुद्दे पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट्स के लिए उन्हें ढाई लाख रुपये दिए गए थे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने उन्हें मौका दिया जिस वजह से वे उनकी हमेशा आभारी रहेंगी. उन्होंने कहा था- 'मैं उस ब्रेक के लिए बकाया राश‍ि वापस पाने की उम्मीद नहीं रखती हूं. फिल्म कल्ट हिट साबित हुई और आज मेरा कर‍ियर उसी का दिया हुआ है.'

Next Story