लाइफ स्टाइल

अर्जुन कपूर संग मलाइका की शादी के सवाल पर अरबाज खान ने दिया ऐसा जवाब कि...

Special Coverage News
31 March 2019 2:39 PM IST
अर्जुन कपूर संग मलाइका की शादी के सवाल पर अरबाज खान ने दिया ऐसा जवाब कि...
x
हाल ही में एक इवेंट पर इस सवाल का जवाब मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने द‍िया.

मुंबई : मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. इस पर कपूर खानदार ने भले ही चुप्पी बना रखी हो लेकिन हाल ही में एक इवेंट पर इस सवाल का जवाब मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने द‍िया.

अरबाज खान का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में अरबाज से मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी पर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा, ''पाजी बहुत इंटैल‍िजेंट सवाल पूछा है आपने. बहुत मेहनत की होगी आपने. पूरी रात आप बैठे होगे इस पर. आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को. लेकिन आपने इतना टाइम ल‍िया सोचने के लिए, तो मुझे भी थोड़ा टाइम दो. कल बताता हूं, चलेगा?''

इसके पहले मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर की शादी पर बोनी कपूर का कहना है कि ये सब अफवाह है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इन खबरों को मलाइका अरोड़ा ने भी खार‍िज कर द‍िया है. लेकिन मालदीव में इन द‍िनों मलाइका की वकेशन तस्वीरें ये साफ कर रही हैं कि मलाइका शादी से पहले हॉलीडे पर हैं.



Next Story