लाइफ स्टाइल

फोटोग्राफर्स पर इस वजह से भड़कीं भारती सिंह! हर्जाने के रूप में मांगे 50-50 हजार रुपये

Special Coverage Desk Editor
21 Dec 2021 4:03 PM IST
फोटोग्राफर्स पर इस वजह से भड़कीं भारती सिंह! हर्जाने के रूप में मांगे 50-50 हजार रुपये
x
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर फैंस को यह खुशखबरी सुनाई थी. अब भारती सिंह (Bharti Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी से शिकायत करती नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर फैंस को यह खुशखबरी सुनाई थी. अब भारती सिंह (Bharti Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी से शिकायत करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने फोटोग्राफर्स से ऐसी डिमांड की है, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.

फोटोग्राफर्स से मांगे 50-50 हजार रुपये

वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) कहती हैं, 'मैं बता दूंगी कि किस हॉस्पिटल में एडमिट हूं. 50-50 हजार रुपये आप जो भी चैनल है, सबकी तरफ से डिलीवरी का खर्चा आना चाहिए क्योंकि हम अपनी मर्जी से सभी को बताना चाहते थे, लेकिन आप लोगों ने खबरें छाप-छापकर सबको बता दिया और हमारा सस्पेंस खराब कर दिया'. भारती सिंह (Bharti Singh) आगे कहती हैं, 'मैं अपनी फ्रेंड को बता दूंगी कि किस हॉस्पिटल में बच्चा होगा. तो हर प्रेस वाले 50 हजार रुपये वहां पर पहुंचा दें'. भारती सिंह के इस फनी वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.

फैंस को खुद सुनाई थी गुड न्यूज

बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान बड़ी खुशी के साथ किया कि उनके घर में बहुत जल्द नन्हा मेहमान आना वाला है. भारती (Bharti Singh) ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो… कर दो अब सब्सक्राइब.' भारती के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस ने दिल खोलकर बधाइयां दी थीं.

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

भारती सिंह (Bharti Singh) 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (2008) के अलावा 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार' (2010), 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन' (2011) और 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे' (2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही है. भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म 'एक नूर' (2011), 'यमले जट यमले' (2012 और 'जट एंड जूलिएट-2' (2013) में भी काम किया है. वह अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की 'सनम रे' (2016) में भी काम कर चुकी हैं.

Next Story