
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- भारती सिंह ने चूड़ा...
भारती सिंह ने चूड़ा रस्म कार्यक्रम में जमकर लगाए ठुमके, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह शादी के बंधन में बधंने वाली हैं. वे 3 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ शादी के बंधन में बधंने वाली हैं. उनकी का शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोमवार को शादी के इवेंट की शुरूआत चूड़ा रस्म कार्यक्रम हुई.
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
जिसमें उनके परिवारवालों के अलावा कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए. इस खास मौके पर भारती बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं. खुशी के मारे उनका चेहरा निखर रहा था. सभी ने होने वाली दुल्हन के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं.
चूड़ा रस्म के इस मौके पर भारती सिंह ने रेड कलर की डिजाइनर ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो खूबसूरत लग रही थीं. चूड़ा सेरेमनी में भारती ने बेहतरीन डांस किया. वह भांगड़ा करती नजर आईं.
@adaakhann at #BhartiSingh's Bangle ceremony 😍❤ #bhartikibaraat #adaakhan
A post shared by @adaa_galaxy on
इससे पहले दोनों की शादी का कार्ड और प्रीवेडिंग फोटोशूट भी सामने आ चुका है। भारती ने गोवा आने से पहले मुंबई में बैचलर पार्टी रखी थी.
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
इस पार्टी में टीवी के कई सितारों ने शिरकत की थी. भारती की चूड़ा सेरेमनी में अदा खान, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा और जिया मानेक शामिल हुईं.