
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Ravi Kishan Brother...
Ravi Kishan Brother Death: रवि किशन के बड़े भाई का निधन, एक साल में 2 भाइयों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Ravi Kishan Brother Death: बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन के बड़े भाई का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. रवि किशन ने ट्वीट कर कहा कि बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का अचानक हृदय गति रुकने से मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है. महादेव से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में स्थान दें. ओम् शान्ति शान्ति शान्ति.
जानकारी के मुताबिक रवि किशन के बड़े भाई मुंबई में रहते थे. आज दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक साल में दूसरी बार रवि किशन के परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूटा है. इससे पहले पिछले साल मार्च में रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला की मौत हो गई थी. रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला ने एम्स में अंतिम सांस ली थी. उनका अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था. लेकिन वह जिंदगी की जंग नहीं जीत सके थे.एक साल में रवि किशन के दो भाइयों की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. कुछ महीनों