
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- आज से शुरु होगा बिग...
आज से शुरु होगा बिग बॉस-11, जानिए कैसा है बिग बॉस का यह अनोखा घर!

मुंबई: इस बार बिग बॉस 11 कि थीम है घरवाले और पडोसी इसके अलवा क्या क्या नया होगा इस सस्पेंस से पर्दा उठने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस बार कौन-कौन से सेलेब दिखेंगे बिग बॉस के घर में? पड़ोसी थीम पर आने वाले बिग बॉस -11 का नया घर कैसा होगा? कौन किसका पड़ोसी बनेगा? थीम बदल गया है, तो बदले हुए ट्विस्ट कैसे होंगे? और भी न जाने कितने सवाल आपके मन में होंगे? तो आइए आपकी थोड़ी सी परेशानी को हम कुछ कम करते हैं...
सपना चौधरी के शो में आने के कयास काफी वक्त पहले से लगाए जा रहे थे। अब खुद बिग बॉस ने यह साफ कर दिया है कि सपना बिग बॉस के घर में ठुमकों से दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन करने जा रही हैं। बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबरें बाहर लाने वाला ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक सपना के अलावा जुबैर खान, ज्योति कुमारी, राव करण यादव और शिवानी दुर्गा इस बार शो का हिस्सा होंगी। वहीं अगर बात करें शो के सेलेब कंटेस्टेंट्स की तो हिना खान, नीति टेलर, अबरार जहूर, विकास गुप्ता, बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियंक शर्मा शो का हिस्सा होंगे। बता दें कि द खबरी वह ट्विटर हैंडल है जो इस रिएलिटी शो से जुड़े कई अनसेंसर्ड फुटेज और जानकारी रिवील करता रहता है।
#PinkyPadosan is here to unveil the #BB11 house. Watch her take you through the garden area. Catch #BB11, tonight at 9 PM. @gauravgera pic.twitter.com/1qJkfmU2PD
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
#PinkyPadosan unveils the washroom and storeroom of the #BB11 house. Don't forget to catch the #BB11 Premiere, tonight at 9PM. @gauravgera pic.twitter.com/QH8igVW8z4
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
Meet bindaas chori and Haryana's favourite dancer, Sapna Chaudhary in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/WG17bEnAj9
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017