मनोरंजन

BB OTT2: बिग बॉस कंटेस्टेंट पलक के दिल में अविनाश के लिए जागा प्यार क्या फिर मिलेंगे बिछड़े दिल?

Smriti Nigam
20 Jun 2023 6:11 PM IST
BB OTT2: बिग बॉस कंटेस्टेंट पलक के दिल में अविनाश के लिए जागा प्यार क्या फिर मिलेंगे बिछड़े दिल?
x
देश का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी दो का दूसरा सीजन फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया है

देश का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी दो का दूसरा सीजन फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया है ऑडियंस को इस बार इंटरटेनमेंट का 100% डोज मिलने वाला है जैसा कि सभी जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगाज कर चुका है। इस शो में एक एक्स कपल भी आए है जिनकी वजह से घर का माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया है.

BB OTT2: देश के सबसे विवादित शो बिग बॉस ott2 के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में एक से बढ़कर एक सितारों ने शिरकत की है.पूजा भट्ट से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार अविनाश सचदेवा जैसे सितारे भी इस घर में चार चांद लगाने आए हैं.सीजन के पहले एपिसोड में ही घर में इतना हंगामा हो गया कि लोग हैरान हो गए.ऑडियंस को इंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलना शुरू हो गया है. इस शो में एक एक्स कपल को भी बुलाया गया है जिसकी वजह से घर का माहौल बेहद गर्म बना हुआ है।

जिया से हुई पलक को जलन

दरअसल इस बार अविनाश सचदेवा और पलक पुरस्वानी एक ही साथ एक ही छत के नीचे ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले हैं। ऐसे में पुराना प्यार ब्रेकअप के बाद आमने सामने आ गया है तो हड़कंप तो मचेगा ही।शो में अविनाश की नजदीकी जिया शंकर से बढ़ रही है।अविनाश सबसे ज्यादा जिया से ही बातें करते हैं। अविनाश सबसे ज्यादा जिया के साथ रहते हैं। ऐसे में इस दोस्ती को देखकर अविनाश की एक्स गर्लफ्रेंड पलक को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है और उन्हें जिया से जलन हो रही है। उन्हें इन दोनों की दोस्ती बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है।पलक जिया और अविनाश की चुगली आकांक्षा पुरी से करते हुए नजर आ रही है।उन्होंने कहा कि अविनाश को एक वक्त पर जिया बिल्कुल पसंद नहीं थी लेकिन आज वह उसी से बात कर रहे हैं।पलक की यह बात सुनकर साफ समझ में आता है कि उन्हें जिया बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है और उन्हें जिया से जलन भी हो रही है

क्या पलक और अविनाश आएंगे करीब?

पलक कहती है जब हम साथ थे तो इस लड़के को या लड़की कभी पसंद नहीं थी।वह 4 साल में मेरा सबसे अच्छा दोस्त थी और वह हमेशा मुझसे कहा करता था मुझे यह लड़की नहीं पसंद है। मुझे इसकी वाइव अच्छी नहीं लगती है और अब वह उसी के साथ बैठा है। लोग ऐसे ही अपनी बातों से पलट जाते हैं। आपको क्या लगता है कि मुझे यह सिचुएशन पसंद है? मुझे खुशी है कि मैं उसका सामना कर रही हूं.ऐसे में लोगों के जहन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिग बॉस के घर में दो बिछड़े हुए प्रेमी करीब आएंगे या उनके रिश्ते बद से बदतर हो जाएंगे.

Next Story