लाइफ स्टाइल

Infosys में बड़ी छंटनी, टेस्ट में फेल हुए 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Special Coverage Desk Editor
6 Feb 2023 9:26 AM IST
Infosys में बड़ी छंटनी, टेस्ट में फेल हुए 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
x
Infosys कुछ कर्मचारियों ने अगस्त 2022 में ही ज्वाइन किया था। छह माह में ही उन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया।

Infosys Layoffs: भारतीय दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट लिया। इस टेस्ट में फेल होने वाले करीब 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

निकाले गए सभी कर्मचारी फ्रेशर्स

जानकारी के मुताबिक यह सभी कर्मचारी फ्रेशर्स हैं। कंपनी में लिया गया यह एक तरह का एसेसमेंट टेस्ट था। जिसमें परफॉर्म नहीं करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

इंफोसिस भारतीय बहुराष्ट्रीय इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने अगस्त 2022 में ही ज्वाइन किया था। छह माह में ही उन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। बता दें इंफोसिस भारतीय बहुराष्ट्रीय इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

Next Story