लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 15: केवल शमिता शेट्टी को मिला नए साल पर परिवार से मिलने का मौका, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

Sakshi
1 Jan 2022 7:52 AM GMT
Bigg Boss 15: केवल शमिता शेट्टी को मिला नए साल पर परिवार से मिलने का मौका, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल
x
कंटेस्टेंट और बिग बॉस के सेट पर आए गेस्ट के साथ सलमान खान ने साल 2022 का धमाकेदार आगाज किया| इस नए साल के एपिसोड में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को बिग बॉस की तरफ से स्पेशल सरप्राइज़ मिला...

बिग-बॉस : हर साल सलमान खान (Salman Khan) अवॉर्ड फंक्शन के साथ नए साल के आगमन का काउंटडाउन करते नजर आते हैं, अब वो नजारा इस साल हमें बिग बॉस (Bigg Boss season 15) के घर में देखने को मिला| बता दें कि कंटेस्टेंट और बिग बॉस के सेट पर आए गेस्ट के साथ सलमान खान ने साल 2022 का धमाकेदार आगाज किया| इस नए साल के एपिसोड में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को बिग बॉस की तरफ से स्पेशल सरप्राइज़ मिला|

बिग-बॉस का मजेदार एपिसोड

बिग बॉस का कल का एपिसोड बड़ा ही मजेदार रहा| सेट पर अनु मलिक (Anu Malik) से लेकर श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari), मशहूर सिंगर शेखर (Sheykhar) और जन्नत जुबेर (Jannat Zubair) जैसे कलाकार मौजूद रहे लेकिन इस न्यू ईयर बैश में एक ऐसा मेहमान बिग बॉस के घर का सदस्य बना जिसका आना शमिता के लिए किसी सरप्राईज से कम नहीं था| वीडियो कॉल पर जो सदस्य बिग बॉस के एपिसोड में दिखा वो थीं, शमिता शेट्टी की बड़ी बहन और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) थी| शिल्पा के साथ-साथ शमिता से पूरे शेट्टी खानदान ने मुलाकात की|

इस बात पर भड़के यूजर्स यह बोल उठे कि हर बार सिर्फ शमिता (Shamita Shetty) ही क्यों? क्योंकि इस एपिसोड में और किसी के घर वालों से उनकी मुलाकात नहीं करवाई गई थी| केवल शमिता को ही उनके परिवार वालों से मिलने का मौका मिला था| सोशल मीडिया पर यूजर्स बाकी कंटेस्टेंट के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर शमिता शेट्टी को टारगेट करने लगे| बेशक शमिता शेट्टी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल (Shamita Shetty Troll) कर रहे हों, लेकिन उनके लिए आगे के हफ्ते काटना आसान हो गया|

इमोशनल हुई दोनों बहनें

बता दें कि कल के एपिसोड में शिल्पा के साथ बात करते हुए शमिता फूट-फूट कर रोने लगी थीं, यहां तक शिल्पा भी इस दौरान काफी इमोशनल नजर आईं लेकिन इस दौरान सलमान दोनों बहनों के साथ मस्ती करते नजर आए| ओवरऑल बिग बॉस की मैजिकल नाइट बड़ी ही शानदार रही| साल 2022 का ग्रैंड आगाज़ डांस- गाने के साथ किया गया|

Next Story