लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 15: राकेश की एग्जिट के बाद बिगड़ी शमिता शेट्टी की तबीयत, इलाज के लिए घर से हुईं बाहर

Special Coverage Desk Editor
16 Nov 2021 10:03 AM IST
Bigg Boss 15: राकेश की एग्जिट के बाद बिगड़ी शमिता शेट्टी की तबीयत, इलाज के लिए घर से हुईं बाहर
x
Bigg Boss 15: फिलहाल बिग बॉस (Bigg Boss 15) के घर में न तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) है न ही राकेश बापट लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की शमिता एक या दो दिन में बिग बॉस के घर में वापस एंट्री कर सकती है.

Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर से बॉयफ्रेंड राकेश बापट (Rakesh Bapat) के जाने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) काफी ज्यादा रोती हुई नजर आई. उन्हें उनकी दोस्त नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने समझाने की काफी कोशिश की लेकिन कई न कई वह फिर भी मायूस नजर आ रही थी. देर रात उनकी तबियत और ज्यादा खराब हो गई और उनकी खराब तबियत के कारण बिग बॉस ने उन्हें कुछ टेस्ट करवाने के लिए घर से बाहर भेजा. घर से बाहर भेजते हुए शमिता को बिग बॉस की तरफ से कुछ सूचनाएं भी दी गई.

कन्फेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस ने शमिता से कहा उनके साथ अस्पताल में बिग बॉस की टीम से कुछ वालंटियर्स भी आएंगे और शमिता को वालंटियर्स की बात माननी पड़ेगी. घर से बाहर निकलकर वह किसी को भी अपनी मर्जी से संपर्क नहीं कर सकती. बिग बॉस के शर्तों को मानने के बाद उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी गई. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शमिता अगले दो दिन में स्वस्थ हो कर फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकती हैं.

फैंस हुए नाराज

राकेश और शमिता के फैंस राकेश के पूरी तरह ठीक होने और शो में वापसी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान घोषणा की कि राकेश वापस नहीं आएंगे. आपको बता दें राकेश बापट और शमिता शेट्टी ने ओटीटी के टॉप 4 कॉन्टेस्टेंट में अपनी जगह बना ली थी. उनका गेम दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. लेकिन बिग बॉस 15 में दर्शकों को उनकी पसंदीदा जोड़ी का खेल देखने को नहीं मिलेगा.

शमिता हुई नाराज

अपनी एग्जिट के बाद राकेश ने अपने फैन्स को के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है. वह कहते हैं कि जहां उनका एंटरटेनमेंट करने का प्लान था, वहीं उनका हेल्थ इशू आगे आया. अपने लेटर में, राकेश ने लिखा की "आपके प्यार ने मुझे बिग बॉस के घर में वापस खींच लिया लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण मुझे घर से बाहर होना पड़ा. लेकिन अब मैं बहुत बेहतर और स्वस्थ हूं लेकिन हेल्थ सबसे पहले आती है. दूसरी तरफ राकेश के इस तरह से अचानक खेल छोड़कर जाने से शमिता शेट्टी काफी नाराज थीं.

Next Story