लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 15 : रश्मि देसाई की देवोलीना से लड़ाई के बाद बोले एक्स बॉयफ्रेंड अरहान, कहा- 'वो नहीं बदली है'

Special Coverage Desk Editor
10 Dec 2021 10:37 AM IST
Bigg Boss 15 : रश्मि देसाई की देवोलीना से लड़ाई के बाद बोले एक्स बॉयफ्रेंड अरहान, कहा- वो नहीं बदली है
x
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हमेशा एक-दूसरे का साथ देने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) में आपस में लड़ाई हो गई है. जिसके बाद रश्मि के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान ने ट्वीट किया है.

रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एक दिन ऐसा नहीं जाता है जिसमें कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई ना हो. आए दिन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी बात पर एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. गुरुवार के एपिसोड में वीआईपी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की टास्क के दौरान लड़ाई हो गई.

रश्मि और देवोलीना की लड़ाई के बाद एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. वह रश्मि के साथ बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं जहां वह कई बार रश्मि के लिए लड़ते हुए नजर आए थे. मगर शो में ही दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं. अब अरहान ने रश्मि को अटेंशन सीकर कहा है.

रश्मि पर कसा तंज

अरहान ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने रश्मि का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है. अरहान ने ट्वीट किया- आप लोगों को लगता है वो बदल गई है? नहीं दोस्तों वो वही अटेंशन, सिंपथी गेनर है. ऐसी लड़की, आप जानते हैं. बिग बॉस. अरहान ने ये ट्वीट रश्मि की देवोलीना से लड़ाई और उमर के साथ बढ़ती नजदीकियों के बाद किया है.nसलमान खान के वीकेंड का वार में रश्मि को बिना अरहान का नाम लेते हुए छेड़ा था. उन्होंने कहा था कि इस बार घर की चाबियां कहां हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं आप तक पहुंचा देती हैं. रश्मि के इस जवाब के बाद ही अरहान ने रश्मि के खिलाफ बोला था.

आपको बता दें बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने से पहले रश्मि देसाई अपने घर की चाबियां अरहान को देकर आईं थीं. जिसके बाद अरहान भी शो का हिस्सा बने थे. अरहान के शो में आने के बाद एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में होस्ट सलमान खान ने कई खुलासे किए थे जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे.

राखी सावंत को मिला टिकट टू फिनाले

आपको बता दें बिग बॉस 15 में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा था. जिसमें राखी सावंत जीत गई हैं और उन्हें सीधे फिनाले में एंट्री मिल गई है. हालांकि इस टास्क के दौरान हमेशा एक होकर रहने वाले वीआईपी कंटेस्टेंट के बीच अनबन हो गई है. सभी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट ने भी इस फूट को डलवाने का काम किया है. जिसके बाद सभी अब अपना गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Story