लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने बिग बॉस में की सारी हदें पार, रितेश संग किया लिप लॉक

Special Coverage Desk Editor
11 Dec 2021 11:51 AM IST
Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने बिग बॉस में की सारी हदें पार, रितेश संग किया लिप लॉक
x
Rakhi Sawant- Ritesh lip lock kissing in Salman Khan Show-बिग बॉस 15 में राखी सावंत एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक बार फिर वापस आ चुकी हैं.

Rakhi Sawant- Ritesh lip lock kissing in Salman Khan Show-बिग बॉस 15 में राखी सावंत एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक बार फिर वापस आ चुकी हैं. लेकिन इस बार वे अकेले नहीं बल्कि अपने पति रितेश के साथ आई हैं. हालांकि इसे लेकर राखी को काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. दरअसल, इस बार राखी अपने पति रितेश के साथ एक अडोरेबल मोमेंट में देखी गई हैं. दोनों बिग बॉस के गार्डन एरिया में थे तभी वे वहां घर के दूसरे सदस्यों के साथ अपनी शादी की बात शेयर करने लगे. तभी घर के बाकी लोग चिल्लाने लगे. "Kiss kiss kiss kiss." बस फिर क्या था. रितेश, राखी के पास गए. उन्हें अपनी बांहों में भरा और किस करने लगे. वहीं राखी भी शरमाने लगी.

बता दें, इस घटना के बाद रितेश का एक और वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वे अपनी पहली पत्नी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. रितेश को लेकर पहले दिन से कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि राखी (Rakhi Sawant Husband Ritesh) ने यह कहा है कि वो उनके पति हैं मगर लोगों को इसपर अब तक यकीन नहीं हो रहा है.

बता दें एक एपिसोड में जब शो के होस्ट सलमान खान ने रितेश से उनके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बिहार से हैं और बेल्जियम में काम करते हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने शो में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें किसी प्रोफेशनल वजहों से अपनी शादी को सीक्रेट रखना पड़ा. रितेश की असल पहचान को लेकर अब तक लोग कयास लगा रहे हैं. लोगों को इस बात पर बिलकुल विश्वास नहीं हो रहा है कि रितेश और राखी के बीच पति-पत्नी का रिश्ता है.

Next Story