लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 16: Abdu ने Nimrit Kaur Ahluwalia के लिए अपनी फीलिंग की शेयर, क्या होगा एक्ट्रेस का रिएक्शन?

Special Coverage Desk Editor
21 Oct 2022 12:18 AM IST
Bigg Boss 16: Abdu ने Nimrit Kaur Ahluwalia के लिए अपनी फीलिंग की शेयर, क्या होगा एक्ट्रेस का रिएक्शन?
x
अब्दु निम्रत निम्रत कहते हुए यह भी कह रहे हैं कि उनके पेट में कुछ तो होता है. साथ ही आखिर में आप देख सकते हैं कि वे निम्रत से अलग अंदाज में बात कर रहे हैं और स्वीकार्य करते हैं कि पाजी लौंडा जवान हो गया.

Bigg Boss 16: मोस्ट विवादित रियाल्टी शो बिग बॉस में हर दिन कुछ न कुछ नया और कंट्रोवर्सी से भरा देखने को मिलता है. बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में अब्दु राजिक, निम्रत कौर आहलूवालिया के प्रति अपनी फीलिंग शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं. अब्दु निम्रत निम्रत कहते हुए यह भी कह रहे हैं कि उनके पेट में कुछ तो होता है. साथ ही आखिर में आप देख सकते हैं कि वे निम्रत से अलग अंदाज में बात कर रहे हैं और स्वीकार्य करते हैं कि पाजी लौंडा जवान हो गया. अब इस पर निम्रत का क्या रिएक्शन रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा. देखे नया प्रोमो:

Next Story