लाइफ स्टाइल

Comedian Parag Kansara Passed Away: कॉमेडियन पराग अंसारी का 51 बर्ष की उम्र में निधन

Special Coverage Desk Editor
6 Oct 2022 2:29 PM IST
Comedian Parag Kansara Passed Away: कॉमेडियन पराग अंसारी का 51 बर्ष की उम्र में निधन
x

Comedian Parag Kansara Passed Away: कॉमेडियन पराग अंसारी का 51 बर्ष की उम्र में निधन

Comedian Parag Kansra Passes Away: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' फेम पराग कंसरा का 51 बर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया.

Comedian Parag Kansra Passes Away: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' फेम पराग कंसरा का 51 बर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. उनके उद्योग मित्र और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, सुनील पाल ने इस दुखद समाचार को साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया.

सुनील ने कहा, "नमस्कार दोस्तों, कॉमेडी की दुनिया से एक और चौंकाने वाली और बुरी खबर सामने आई है. पराग कंसरा जी हमारे 'लाफ्टर चैलेंज' के सह-प्रतियोगी इस दुनिया में नहीं रहे. पराग, जो रिवर्स-थिंकिंग कॉमेडी करते थे वह अब हमारे बीच नही हैं." उन्होंने पिछले दिनों कॉमेडी की दुनिया में हुए बड़े नुकसान के बारे में दुख व्यक्त किया था और कहा था, "मुझे नहीं पता कि सभी को हंसाने वाले लोग और उनके परिवार इससे क्यों गुजर रहे हैं. एक के बाद एक, कॉमेडी के स्तंभ हमसे दूर होता जा रहे हैं."

सुनील ने अन्य हास्य कलाकारों को भी याद किया जो हाल के दिनों में दुनिया छोड़ कर चले गए जिसमें राजू श्रीवास्तव, दीपेश भान, अशोक सुंदरानी और अनंत श्रीमानी शामिल हैं. उन्होंने इन हास्य कलाकारों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे सभी को हंसाते हैं और लोगों को अपन दर्द और पीड़ा को भुला देते हैं.

Next Story