
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- क्या किसी फिल्म के लिए...
लाइफ स्टाइल
क्या किसी फिल्म के लिए साथ आए Vicky Kaushal और Shehnaaz Gill? एक्ट्रेस ने भी इस ओर किया इशारा (See Pics)
Special Coverage Desk Editor
21 Oct 2022 12:06 AM IST

x
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विकी कौशल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पंजाबी जोड़ी को साथ देख लोग कयाल लगाने लग गए हैं कि क्या ये साथ में किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं क्या?
Vicky Kaushal and Shehnaaz Gill: खूबसूरत शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विकी कौशल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पंजाबी जोड़ी को साथ देख लोग कयाल लगाने लग गए हैं कि क्या ये साथ में किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं क्या? हालांकि कहीं न कहीं इस तरफ शहनाज ने भी इशारा किया है. शहनाज ने कैप्शन में लिखा, हूं बनी न गल...2 पंजाबी एक फ्रेम विच. इसके साथ ही शहनाज ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. हालांकि इस बारे में जब तक ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आता है, तब तक साफ तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. देखें तस्वीरें:
Next Story