
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- गर्लफ्रेंड के साथ मत...

आमतौर पर तो आप कई फिल्मों को अपने पैरेंट्स, दोस्तों या पार्टनर के साथ देखते हैं। मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो आप अलग-अलग लोगों के साथ देखते हैं। जैसे आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' पसंद है तो आप इसे दोस्तों के साथ ही देखेंगे। पैरेन्ट्स या गर्लफ्रेंड के साथ इस फिल्म को देखने की रिस्क तो लेंगे नहीं। वैसे भी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ काम बेहद सतर्कता के साथ करना होते हैं। वरना झगड़ा होने में देर नहीं लगती है।
फिल्मों के मामले में तो और भी ज्यादा चौंकन्ना होना जरूरी होता है। कारण कि यहां की गई लापरवाही आपका ब्रेकअप भी करवा सकती है। अब सोचिए आपने कभी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 'रांझणा' देख ली और उसने डिमांड कर दी कि तुम भी ऐसे पागलों वाला प्यार करना। तो क्या करेंगे आप? आपकी तो दिक्कत हो जाएगी न। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें गर्लफ्रेंड के साथ देखना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। फिल्में अगर आपका मूड फ्रेश कर सकती हैं तो वो आपको डिप्रेशन भी दे सकती हैं। 'हमारी अधूरी कहानी' एक रोमांटिक फिल्म तो है, मगर इसका अंत बहुत ही दुखद है। इसे गर्लफ्रेंड के साथ नहीं देखना चाहिए।
