मनोरंजन

Don 3 का फरहान अख्तर ने किया ऐलान, अमिताभ-शाहरुख के बाद अब ये एक्टर बनेगा 'डॉन'

Arun Mishra
9 Aug 2023 12:00 PM IST
Don 3 का फरहान अख्तर ने किया ऐलान, अमिताभ-शाहरुख के बाद अब ये एक्टर बनेगा डॉन
x
ऐसे में अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है कि डॉन 3 में कौन डॉन बनेगा।

DON 3 Title Announcement: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े पर्दे पर डॉन (Don) का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल जीता है। वहीं बीते लंबे वक्त से डॉन 3 (Don 3) को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। ऐसे में अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है कि डॉन 3 में कौन डॉन बनेगा। फरहान अख्तर निर्देशित डॉन 3, में रणवार सिंह (Ranveer Singh) लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे।

रणवीर सिंह का लुक रिवील

डॉन का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो सामने आया है। वीडियो की शुरुआत में विजुअल्स के साथ बैकग्राउंड में वॉयस ओवर आता है, जो कहता है, 'शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं, और फिर सामने जल्द आने को.. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी, फिर दिखाने को... मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, तुम तो हो जानते, जो मेरा नाम है... 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन....मैं हूं डॉन।'

इस वॉयस ओवर के आखिर में रणवीर सिंह का चेहरा और लुक रिवील होता है। वहीं इससे पहले तक वो काफी स्वैग में नजर आते हैं। बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले फरहान अख्तर निर्देशित दो फिल्मों में शाहरुख खान, डॉन बन चुके हैं। वहीं ओरिजनल डॉन का खिताब अमिताभ बच्चन के पास है।

Next Story