
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- व्हाइट बिकिनी में ईशा...
व्हाइट बिकिनी में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस लुक, सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. व्हाइट बिकिनी पहने ईशा की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल गए हैं. व्हाइट बिकिनी पहने ईशा गुप्ता की यह फोटो किसी सी-बीच या पूल साइड की नहीं बल्कि उनके कमरे की है. दरअसल, फोटो में ईशा मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
उनकी यह फोटो सेलेब्स और फैंस को पसंद आ रही है. सेलेब्स ने उनकी इस फोटो की तारीफ की है. ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
View this post on InstagramIt rained on my parade(literally ☔️)
A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा को पिछली बार फिल्म टोटल धमाल में देखा गया था. इस कॉमेडी ड्रामा में ईशा भी अहम रोल में थीं.
ईशा ने ईमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा. वे राज 3, कमांडो 2, बादशाहो, रुस्तम, हमशक्ल्स, वन डे जस्टिस डेलिवर्ड, गोरी तेरे प्यार में, पलटन में काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें हमेशा सपोर्टिंग रोल के लिए ही जाना गया.