
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- PHOTOS : 'गोलमाल अगेन'...
PHOTOS : 'गोलमाल अगेन' में कॉमेडी के साथ हॉरर का भी टच

इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह एक ही तरह की शैली में नहीं बंधना चाहती हैं, इसलिए हमेशा अलग तरह की फिल्में करने की कोशिश करती हैं। मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे रोहित शेट्टी के साथ उनकी बेहद महत्वपूर्ण गैंग के साथ काम करने का मौका मिला, क्योंकि वह बहुत बड़े डायरेक्टर हैं। उन्होंने साढ़े तीन साल तक इसकी स्क्रिप्ट पर काम करने के बाद इसे फाइनल किया। यही वजह है कि इस बार केवल इसमें कॉमेडी ही नहीं, बहुत सारी नई चीजें भी देखने को मिलेंगी।
तुषार कपूर ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं 'गोलमाल' सीरीज की फिल्मों का हिस्सा रहा हूं। मुझे यह स्वीकार करने में भी हिचक नहीं कि मेरे करियर में 'गोलमाल' सीरीज की फिल्मों का अहम योगदान रहा है। जबकि, कॉमेडी जैसे बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्म में हाथ आजमाने के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में तब्बू ने बताया कि कोई भी जॉनर तब आसान हो जाती है, जब आपको पता चल जाता है कि आप क्या करने जा रहे हैं।
कुणाल खेमू ने कहा कि मेरे लिए 'गोलमाल' सीरीज की फिल्म का हिस्सा होना ही रोमांचक अनुभव देता है, क्योंकि इस फिल्म की जो स्टार कास्ट है, उसके साथ स्क्रीन शेयर करना ही बहुत कुछ सिखा देता है। ऊपर से रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने से भला कौन इनकार कर सकता है। बहुत कुछ ऐसी ही फीलिंग्स श्रेयश तलपडे की भी थी, जो 'गोलमाल' सीरीज का हिस्सा होने भर से ही गौरवान्वित महसूस करते हैं। यही वजह है कि अरशद वारसी के साथ श्रेयश भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।