
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: पाखी की करतूतों से सड़क पर आएगा चव्हाण परिवार, सास की शादी रचाएगी सई

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में लगातार आ रहे मोड़ ने दर्शकों को तो इससे बांधा हुआ है। लेकिन सई के बार-बार विराट के पास भागकर जाने से दर्शक परेशान हो गए हैं और वे चाहते हैं कि सई सत्या के साथ आगे बढ़े। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला था कि अंबा सई के सामने अपने अतीत के पन्ने खोलती है। साथ ही सई से वादा लेती है कि वह इस बारे में सत्या को कुछ न बताए। वहीं दूसरी ओर सई अपने काका के दिल का हाल जानने की कोशिश करती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
पाखी के कारण पाई-पाई का मोहताज हुआ चव्हाण परिवार
'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिलेगा कि चव्हाण परिवार पाई-पाई का मोहताज हो जाएगा। विराट पूरे परिवार को बताएगा कि सीए के बार-बार टोकने पर भी पाखी ने उसकी बात नहीं सुनी। ऐसे में उनकी कंपनी इतनी कर्ज में डूब गई है कि उसे बेचने की नौबत आ गई है। इस बात से भवानी बौखला जाएगी और वह अपने जेवर उतारकर विराट को देगी और बेचने के लिए कहेगी। वहीं ओमी और निनाद भी नाराजगी जाहिर करेंगे। विराट परिवार को बताएगा कि कंपनी बेचने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।
कुछ ही दिनों के मेहमान हैं सई के काका
आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई अपने विज्येंद्र काका का चेकअप करती है। लेकिन जब इसकी रिपोर्ट देखती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। दरअसल, सई के काका को ब्रेन ट्यूमर होता है और वह कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। इस बात से सई परेशान हो जाती है और रोने बिलखने लगती है।
अंबा का फिर से घर बसाएगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि सई घबराहट में विज्येंद्र काका को कुछ भी नहीं बता पाएगी। लेकिन वह अंबा और विज्येंद्र काका का घर बसाने का फैसला लेगी और इन सब में विराट की मदद मांगेगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्या का इसपर क्या रिएक्शन होगा।