मनोरंजन

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सत्या के पिता को सामने देखकर खराब हुई अंबा की हालत, सच जानकर हैरान हुई सई

Special Coverage Desk Editor
30 May 2023 1:49 PM IST
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सत्या के पिता को सामने देखकर खराब हुई अंबा की हालत, सच जानकर हैरान हुई सई
x
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Twist: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में अंबा सत्या के पिता को अपनी आंखों के सामने देखेगी, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो जाएगी।

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Written Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों ढेर सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। आयशा सिंह (Ayesha Singh) और नील भट्ट (Neil Bhatt) स्टारर इस सीरियल की कहानी इन दिनों सत्या और अंबा के इर्द-गिर्द घूम रही है। कहानी में सत्या के पिता की एंट्री हो चुकी है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि सई अपने काका से मिलने जाती है, जो नागपुर के पुलिस कमीश्नर हैं और उन्हें अपने घर पर खाने के लिए इनवाइट करती है। अपकमिंग एपिसोड में अंबा की हालत खराब होती हुई नजर आएगी और सई के सामने भी सारा सच आ जाएगा। ये सब होगा कैसे? आइए आपको बताते हैं।

सई के काका के लिए खूब तैयारी करेगी अंबा

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सई काका से उनके कैबिन में बैठकर बातें कर रही होती है, तब काका उसे बताते हैं कि वह आज भी विराट को नहीं भूली है। ये बात सुनकर सई चुप हो जाती है और फिर उनसे मिलकर वहां से निकल जाती है। इसके बाद सई अंबा को फोन करके बताएगी कि उसने अपने काका को इनवाइट किया है, जिसके बाद अंबा जोर-शोर से सई के काका को इनवाइट करेगी।

सत्या के पिता को देखेगी अंबा

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सई के काका रात को उसके घर खाने पर आते है, जो सत्या के पिता भी है। इस दौरान वह सत्या से मिलकर एक अलग ही कनेक्शन महसूस करते हैं। यह बात सत्या भी उन्हें बताता है। इसके बाद सब लोग हॉल में बैठकर बात कर रहे होते हैं, तब अंबा किचन से सई के काका का चेहरा देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं। वह वहीं जम जाती है और जब सई उसे लेने आती है, तब अंबा कहती है कि उन्हें यहां से घर भेज दे। वो ही सत्या के पिता है। मैं उनके सामने नहीं जा सकती। ये बात जानकर सई के होश उड़ जाएंगे।

पत्रलेखा के नाम का आएगा अरेस्ट वारंट

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सई बाहर जाकर सबको बता देती है कि आई को कुछ काम है और तभी काका के फोन पर भी अर्जेंट कॉल आने की वजह से वह वहां से निकल जाते हैं। इसके बाद अंबा सई को बताती है कि कैसे उस आदमी ने उसे बीच रास्ते में छोड़ दिया था और अपने परिवार को चुना था। दूसरी तरफ चव्हाण हाउस में विराट के चेहरे पर लगी चोट को देखकर काकू परेशान हो जाती है और फिर सई को कोसने लगती है। तभी घर में कुछ पुलिसवाले आते हैं, जिनके पास पत्रलेखा के नाम का अरेस्ट वारंट होता है।

Next Story