लाइफ स्टाइल

Hritik Roshan संग वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद की चुप्पी, सवाल को किया इगनोर

Arun Mishra
31 Jan 2022 4:38 PM IST
Hritik Roshan संग वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद की चुप्पी, सवाल को किया इगनोर
x
एक्ट्रेस सबा आजाद और अपनी बहनों के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद से एक्टर ऋतिक रोशन चर्चा में बने हुए हैं.

एक्ट्रेस सबा आजाद और अपनी बहनों के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद से एक्टर ऋतिक रोशन चर्चा में बने हुए हैं. शुक्रवार को दोनों को पैपराजी ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया. जहां सबा ऋतिक का हाथ थामें नजर आईं. जिसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं और यह देख फैंस अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

क्या ऋतिक को मिल गया है दोबारा प्यार अब ऋतिक रोशन के फैंस का कहना है कि शायद उन्हें दोबारा प्यार मिल गया है. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक और सबा वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबा आजाद ने सभी सवालों का जवाब दिया लेकिन जब उनसे ऋतिक और उनकी वायरल तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात इगनोर करते हुए कह दिया कि मैं आपसे बाद में बात करती हूं. सबा ने इस बात पर चुप्पी साधी और बिना जवाब दिए चली गईं. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया.

तलाक के बाद अपनी एक्स वाइफ के साथ ऋतिक की अच्छी दोस्ती ऋतिक रोशन के पिछले रिलेशन की बात करें तो उन्होंने और सुजैन खान ने 2000 में शादी की और 2014 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों के तलाक से फैंस को काफी झटका लगा था.

हालांकि अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करते हैं.

सबा सबा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर साकिब सलीम के साथ फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में अभिनय किया. आखिरी बार सबा को पिछले साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फील्स लाइक इश्क में देखा गया था. अब सबा रॉकेट बॉयज नामक आगामी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

Next Story