
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इस एक्ट्रेस को देसी...
इस एक्ट्रेस को देसी लुक देख फैंस हुए इंप्रेस, फोटो में दिखा दिलकश अंदाज

मुंबई। एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल देसी लुक में नजर आईं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किया हुआ रेड कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उनका ये ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब अट्रैक्ट कर रहा है. काजोल ने इस लुक के साथ ट्रेडिशनल ईयररिंग्स भी पहने हुए हैं. उन्होंने अपने देसी लुक को मिनिमल मेकअप, लाइट लिपस्टिक और ओपन हेयर के साथ पूरा किया है।
फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है. तानाजी मालुसरे राठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सैन्य नेता थे. तानाजी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ कई युद्ध लड़े थे. तानाजी को उनके वीर और बहादुर इरादों से लिए जाना गया है.
फिल्म में सैफ अली खान उदय भान और शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. काजोल फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे के रोल में दिखेंगी. तानाजी सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.