लाइफ स्टाइल

नए साल में नए तरीके से Whatsapp और Instagram से भेजे बधाई संदेश, जानिए तरीका

Satyapal Singh Kaushik
31 Dec 2022 12:00 PM GMT
नए साल में नए तरीके से Whatsapp और Instagram से भेजे बधाई संदेश, जानिए तरीका
x
सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजने के तरीके अब पुराने हो गए हैं। अब नए साल में नए तरीके से बधाई संदेश भेजें इन तरीकों से

New Year 2023: नया साल अब शुरू होने वाला है, ऐसे में WhatsApp और Instagram के जरिये सभी लोग एक दूसरे को बधाई भेजेंगे। हालांकि अपने सभी कांटैक्ट को Happy New Year लिखकर भेजना या कोई एक ही कार्ड भेजने का तरीका अब पुराना हो चुका है। इसके साथ ही संदेश पाने वाले भी ऐसे संदेशों को कई बार खोलते तक नहीं हैं क्योंकि उसमें कुछ नया और अलग नहीं होता और हर किसी के पास नव वर्ष के ऐसे संदेशों की बाढ़ सी आ जाती है।

इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे नए और आकर्षित ढंग से नए साल की बधाई भेज सकते हैं। जिससे आपके मैसेज आकर्षित लगें और लोग न सिर्फ उन्हें खोलें बल्कि खोलकर आपके संदेश की तारीफ भी करें।

Whatsapp पर कैसे भेजें

*सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।

*फिर यहां सर्च बार पर 'हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक' टाइप करें।

*इसके बाद स्क्रीन पर आपको कई विकल्प दिखेंगे जिनमें से आपने किसी एक को डाउनलोड करना है।

*फिर स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद इसे खोलें।

*यहां आपको ढेर सारे अलग अलग आकर्षित स्टिकर मिलेंगे जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुनें।

*इसके बाद आपने चुने गए स्टिकर को व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए + विकल्प पर टैप करना है। जिसके बाद यह वहाँ जुड़ जाएगा।

*अब आपका काम पूरा हुआ, अपना व्हाट्सएप खोलें और उस कांटैक्ट को चुनें जिसे आपने नए साल की शुभकामनाएं भेजनी है।

*अब फोन के कीबोर्ड में लेफ्ट साइड पर बने इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर पर क्लिक करें।

*अब आपको जोड़े गए हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर यहां पर दिखाई देंगे जिन्हें आप अपने परिवार, मित्रों समेत जिसे चाहें उसे भेज सकते हैं।

जानिए Instagram पर कैसे भेजें

*जिस कांटैक्ट को नए साल की बधाई भेजनी है उस कांटैक्ट के डीएम में जाएं।

*नीचे दाईं ओर दिख रहे स्टिकर विकल्प पर टैप करें।

*इसके बाद स्क्रीन पर हैप्पी न्यू स्टिकर सर्च करें।

*अब यहां स्टिकर पसंद करें और जिसे भेजना चाहते हैं उसे भेजें।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story