लाइफ स्टाइल

Raju Shrivastav passes away : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, ज़िंदगी की जंग हार गया सबको हंसाने वाला

Arun Mishra
21 Sept 2022 10:46 AM IST
Raju Shrivastav passes away : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, ज़िंदगी की जंग हार गया सबको हंसाने वाला
x
आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गया सबको हंसाने वाला

Raju Srivastav passes away : देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वह काफी दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उनके परिवार ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गया सबको हंसाने वाला। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे। उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था।

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इस बीच उनके परिवार और साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार अपडेट्स मिल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।

राजू श्रीवास्तव अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते थे। राजू जिम और वर्कआउट को मिस नहीं करते थे। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और हमेशा फैंस को हंसाना ही उनका मकसद होता था।

राजू के बारे में बता दें कि वह कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके थे। वह देश के पॉपुलर कॉमेडियन थे। उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज किए। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे जैसे मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह इंडियन लाफ्टर चैम्पियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।


Next Story