
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Sonam Kapoor baby...
Sonam Kapoor baby shower: सोनम कपूर की गोद भराई के फंक्शन की तस्वीरें वायरल, देखिए- क्या था नजारा

Sonam Kapoor baby shower : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट है और अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. सोनम कपूर इस समय लन्दन में हैं और वे वहां से भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इस दौरान वे अपने कई फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. हाल ही में सोमन की गोद भराई की रस्म लंदन में निभाई गई. इस दौरान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे.
तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोद भराई कार्यक्रम का मैनेजमेंट कितना अच्छा था. हर अतिथि के लिए एक स्पेशल उपहार रखा गया था. सोनम की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर एक प्यारा सा नोट भी लिखा- इतनी सुंदर गोद भराई. टेबलक्लॉथ पर सोनम का नाम भी लिखा था. रिहा ने इस फंक्शन की कई और भी फोटोज़ शेयर की हैं.
सोनम कपूर का बेबी शॉवर बिल्कुल किसी सपने के सच होने जैसा रहा. जिंदगी के खास मौके पर सोनम कपूर ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस नजर आ रहीं थीं. बेबी शॉवर को दिलचस्प बनाने के लिये आर्टिस्ट लियो कल्याण को भी बुलाया गया था, जिन्होंने लाइव परफॉर्मेंस देकर वहां मौजूद हर गेस्ट को खूब एंटरटेन किया.
सोनम कपूर की गोद भराई के खास मौके पर आर्टिस्ट लियो कल्याण को भी बुलाया गया था. लोक कल्याण ने इस दौरान लाइव परफॉर्मेंस देकर वहां मौजूद हर गेस्ट का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान सोनम भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. खास मौके पर सोनम कपूर ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था.
एक्ट्रेस सोनम कपूर के बेबी शॉवर की फोटोज को देख कर कहा जा सकता है कि फंक्शन में हर मेहमान का खास ध्यान रखा गया है. खाने-पीने की चीजों से लेकर डेकोरेशन तक सब कुछ बहुत ही उम्दा तरीके से था. इसके अलावा सभी की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. बेबी शॉवर के मौके पर सोनम कपूर के साथ उनकी बहन रिया कपूर भी मौजूद थीं.




