लाइफ स्टाइल

Jamia Violence Case: 2019 जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम बरी, अभी जेल में ही रहना होगा

Special Coverage Desk Editor
4 Feb 2023 4:37 PM IST
Jamia Violence Case: 2019 जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम बरी, अभी जेल में ही रहना होगा
x
Jamia Violence Case: Sharjeel Imam acquitted in 2019 Jamia violence case, will have to remain in jail for now

Jamia Violence Case: 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की घटनाओं से संबंधित एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम और सह-आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा को आरोपमुक्त कर दिया है. दरअसल नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी. साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुल वर्मा ने आदेश पारित किया. इमाम और तन्हा दोनों पर दंगा और गैरकानूनी असेंबली से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे.

अदालत ने मोहम्मद इलियास नाम के सह-अभियुक्तों में से एक के खिलाफ गैरकानूनी असेंबली और दंगा करने के आरोप तय किए. हालांकि इमाम को अभी भी जेल में रहना होगा, क्योंकि 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले से संबंधित साजिश मामले में वह अरोपी है. उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज है. इस मामले में अभी तक शरजील इमाम को जमानत भी नहीं मिली है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी है. यही वजह है कि जामिया मामले में साकेत कोर्ट की ओर से बरी किए जाने के बाद भी शरजील इमाम को फिलहाल जेल में ही रहना होगा.

Next Story