लाइफ स्टाइल

Jannat Zubair Dance : जन्नत ज़ुबैर ने लेज़ी लैड पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Special Coverage Desk Editor
14 Dec 2021 1:16 PM IST
Jannat Zubair Dance : जन्नत ज़ुबैर ने लेज़ी लैड पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
x
Jannat Zubair Dance: सोशल मीडिया पर हर एक दिन कुछ ऐसा वायरल होता नजर आता है, जिसपर लोगों का दिल आना तो तय होता है. खासकर अगर वो डांस का वीडियो होता है तो बेहद ही अच्छा होता है.

Jannat Zubair Dance: सोशल मीडिया पर हर एक दिन कुछ ऐसा वायरल होता नजर आता है, जिसपर लोगों का दिल आना तो तय होता है. खासकर अगर वो डांस का वीडियो होता है तो बेहद ही अच्छा होता है. सोशल मीडिया पर डांस के काफी वीडियोज देखने को मिलते हैं और जो आते ही छा जाते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हम यकीन के साथ कह सकते हैं आप इस वीडियो को देखकर जरूर कहेंगे- कमाल का वीडियो है. आपको बता दें इस वीडियो पर अभी तक हजारों लाइक्स और कमेंटस देखने को मिल रहे हैं.

अगर आप हाल ही में इंस्टाग्राम पर आए हैं, तो आप निश्चित रूप से लेज़ी लैड चैलेंज को जानते होंगे. इस सॉन्ग पर हर कोई रील्स बनाता दिख रहा है. इस डांस चैलेंज में कई मशहूर हस्तियों ने भी हिस्सा लिया है और परिणाम बहुत मनोरंजक हैं. लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने हाल ही में इस चैलेंज को पूरा किया है और तब से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

लेज़ी लैड डांस चैलेंज इंस्टाग्राम पर तब शुरू हुआ जब लोगों ने घनचक्कर फिल्म के गाने लेज़ी लैड पर आधारित एक पेपी कोरियोग्राफी पर थिरकना शुरू कर दिया. विद्या बालन और इमरान हाशमी अभिनीत यह गाना 2013 में रिलीज़ हुआ था और अब वायरल हो रहा है. जन्नत ने क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वह एक सीक्विन वाली साड़ी पमें सॉन्ग का हुकस्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं. जन्नत ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'क्या आप भी इस गाने और डांस के दीवाने हैं?'

वीडियो को 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिज़न्स से कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है साथ ही वे अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर आप हजारों कमेंटस भी देख सकते हैं. लेज़ी लैड विद्या बालन और इमरान हाशमी अभिनीत 2013 की फिल्म घनचक्कर का एक सॉन्ग है. इस सॉन्ग को ऋचा शर्मा ने स्वर दिए थे और संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया था.

Next Story