लाइफ स्टाइल

Jawaani Jaaneman फेम Alaya F ने डीप नेक सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस पहन गिराई बिजली, एक्ट्रेस का स्टनिंग अवतार देख यूजर्स हुए लट्टू (View Pics)

Special Coverage Desk Editor
6 Feb 2023 1:11 AM IST
Jawaani Jaaneman फेम Alaya F ने डीप नेक सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस पहन गिराई बिजली, एक्ट्रेस का स्टनिंग अवतार देख यूजर्स हुए लट्टू (View Pics)
x
अलाया एफ ने डीप नेक सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस पहना है. ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने हेयर ओपन रखे हैं और उनके कानों में ईयरिंग्स काफी जच रहे हैं. साथ ही अलिया काउच पर बैठकर एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दे रही हैं.

Alaya F Hot Pics: जवानी जानेमन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. अलाया एफ ने डीप नेक सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस पहना है. ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने हेयर ओपन रखे हैं और उनके कानों में ईयरिंग्स काफी जच रहे हैं. साथ ही अलिया काउच पर बैठकर एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का स्टनिंग अवतार देख यूजर्स लट्टू हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट की बरसात कर रहे हैं देखें अलाया एफ की हॉट तस्वीरें:

Next Story