
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- दिग्गज अभिनेता...
लाइफ स्टाइल
दिग्गज अभिनेता जितेंद्र पर लगा यौन शोषण का आरोप, कजिन ने दर्ज कराई शिकायत!
Arun Mishra
7 Feb 2018 6:29 PM IST

x
शिकायत के मुताबिक, जितेंद्र पीड़िता को उसके पिता की परमिशन से फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे!
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिनेता जितेंद्र पर उनकी कजिन ने घिनौना आरोप लगाया है और गिरफ्तारी की मांग की है। कजिन ने जितेंद्र पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र में मेरे साथ गंदी हरकत की। कजिन ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हिमाचल प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, जितेंद्र पीड़िता को उसके पिता की परमिशन से फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे। जिसके बाद होटल में उन्होंने रात में नशे की हालत में पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार किया। शिकायत के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने न्याय के साथ ही अपनी पहचान छिपाए रखने की बात कही है।
जितेंद्र पर आरोप लगाने वाली कजिन ने कहा कि इस घटना के बाद वो चुप रही, क्योंकि इस घटना के बाद उसके दिमाग पर गहरा असर हुआ। वो चुप रही,क्योंकि जितेंद्र एक नामी एक्टर हैं और अमीरों का लोगों और नेताओं से अच्छे संबंध होते हैं। जितेंद्र के उनके माता-पिता से अच्छे संबंध थे इसलिए वो चुप रही कि उनके माता-पिता वो उनकी इस हरकत से दुख होता। लेकिन अब जब उनके माता-पिता का निधन हो गया है तो उन्होंने ये बात उठाई।
#METOO कैपेंन की वजह से उसे हिम्मत मिली। जब दुनियाभर की लाखों पीड़िताओं ने सबके सामने अपनी बात रखी तो उससे उसे भी हिम्मत मिली और उन्होंने जितेंद्र द्वारा किए गए अपराध को सबके सामने रखा। इस मामले पर जितेंद्र या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Next Story