लाइफ स्टाइल

कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, ट्विटर को बंद करने की कर दी मांग, बबिता फोगाट के लिए मांगी सुरक्षा

Arun Mishra
18 April 2020 2:20 PM GMT
कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, ट्विटर को बंद करने की कर दी मांग, बबिता फोगाट के लिए मांगी सुरक्षा
x
कंगना ने अपने इस वीडियो में बबिता फोगाट को सुरक्षा दिए जाने की अपील भी केंद्र सरकार से की है।

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर एक वीडियो मेसेज के जरिए रीमा कतगी और फराह खान अली को झूठा बताया है। कंगना ने केंद्र सरकार से अपील किया है कि भारत में ट्विटर जैसे राष्ट्रविरोधी प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह बंद कर कोई स्वदेसी सोशल साइट लाएं। कंगना ने अपने इस वीडियो में बबिता फोगाट को सुरक्षा दिए जाने की अपील भी केंद्र सरकार से की है।

कंगना ने अपने इस वीडियो में कहा, 'नमस्ते दोस्तों, परसों मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने साफ-साफ यह लिखा था कि जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर अटैक कर रहे हैं, उन्हें गोली से मार देना चाहिए। रंगोली के इस ट्वीट पर सुजैन खान की बहन फराह खान अली और प्रसिद्ध डायरेक्टर रीमा कतगी ने झूठा दावा किया है कि रंगोली ने अपने ट्वीट में मुस्लिम जेनसाइट की बात की है।'



माफी मांगने को तैयार हैं मैं और रंगोली

'अगर कहीं भी इस तरह का कोई भी ट्वीट मिलता है तो मैं और रंगोली माफी मांगने के लिए तैयार हैं। क्या वह यह कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है, हमारा यह कहना तो नहीं है कि हर मुसलमान, डॉक्टर या पुलिस वालों पर अटैक कर रहे हैं।'

'मैं केंद्र सरकार से यह अपील करना चाहती हूं कि ट्विटर जैसे सोशल साइट, जो भारत का खाते हैं, भारत में पैसा कमाते हैं और हमारी ही कश्ती में छेड़ करते हैं, ट्विटर में लोग प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्र स्वयं सेवी संघ आरएसएस को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते हैं, तो ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद होना चाहिए।'

ट्विटर को पूरी तरह बंद कर स्वदेसी प्लेटफॉर्म लाया जाए

'मुझे पता है इस समय देश और चीजों से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी हमें इन सब चीजों के लिए कोई न कोई रास्ता निकलना पड़ेगा और ट्विटर जैसे सोशल साइट्स को पूरी तरह खत्म करना होगा, इसके स्थान पर अपना कोई देसी प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए।'

आज मैंने बबिता फोगाटजी का एक वीडियो देखा है, जिससे पता चला कि उनको परेशान किया जा रहा है। मैं एक बार फिर से केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि जो भी व्यक्ति राष्ट्रहित में आवाज उठाता है, उसे इसी तरह शोषित किया जाता है, उसकी नौकरी छीन ली जाती है, उसका खून कर दिया जाता है। आज अगर बबिताजी को कुछ भी हो जाता है तो कभी कोई दूसरी राष्ट्रवादी आवाज कभी नहीं उठेगी, बबिताजी को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसी के साथ अपनी बात खत्म करती हूं, हैपी लॉकडाउन।'

ट्विटर ने रंगोली को दी थी चेतावनी

बता दें, रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह बयान भी काफी बेबाकी से देती हैं। बीते दिनों ट्विटर ने उन्हें उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी। रंगोली फिर भी ऐसे पोस्ट करती रहीं जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड किया है।

बता दें, रंगोली इससे पहले भी ट्विटर को निशाने पर लेती रही हैं। पहले ट्विटर के लिए रंगोली ने लिखा था, 'ट्विटर हमसे क्या चाहता है, हम गुडमॉर्निंग कहें... क्या शानदार सुबह है, चलिए चाय पीते हैं...यह रही मेरी चाय की तस्वीर। इन सारी बेवकूफियों के लिए किसके पास समय है...हमारे पास यहां किट्टी पार्टी करने से बेहतर काफी कुछ है करने के लिए।'

इस ट्वीट के अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक समुदाय विशेष को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद वह निशाने पर आ गईं और इस ट्वीट के लिए फराह खान ने तुरंत रंगोली की गिरफ्तारी की मांग की थी। रंगोली इसके बाद भी नहीं रुकीं और फराह के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके पूरे परिवार को ड्रग्स लेने वाला खानदान कह दिया।

Next Story