
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- व्हीलचेयर पर बैठे कपिल...
व्हीलचेयर पर बैठे कपिल शर्मा को देख फोटोग्राफर्स ने पूछा हालचाल, तो गाली गलौच पर उतर आए कपिल शर्मा

टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने के बाद पहली बार कॉमेडियन कपिल शर्मा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिखाई दिए। उन्हें एक शख्स लेकर जा रहा था। सोशल मीडिया पर कपिल के व्हीलचेयर पर बैठने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं।
फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हैं और उनकी सेहत के बारे में पूछते हैं. सबसे पहले फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हुए उनका हालचाल पूछते हैं. फोटोग्राफर्स कहते हैं- कपिल सर कैसे हैं... सर वीडियो ले रहे हैं...इसके बाद कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग. इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर...थैंक्यू सर. कपिल अपना गुस्सा दिखाते हुए आगे कहते हैं- उल्लू के पट्ठे... उनकी यह बात सुनकर फोटोग्राफर्स कहते हैं- सर रिकॉर्ड हो गया है. इसपर कपिल कहते हैं- हां कर लो रिकॉर्ड तुम लोg बदतमीजी करते हो.
कपिल का यह बर्ताव देख फोटोग्राफर्स कहते हैं- सर आप रिक्वेस्ट करते तो हम हट जाते. कपिल का यह बर्ताव शायद पहली बार देखने को मिला है. कपिल इससे पहले कई दफा पैपराजी और फैंस से मिलनसार अंदाज में मिले हैं. पर इस बार उनका रवैया कुछ अलग ही था. फिलहाल, व्हीलचेयर पर बैठने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
बता दें कि कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है। इस समय उनका शो टीवी पर टेलिकास्ट नहीं हो रहा है। हालांकि, कपिल ने फैन्स को शो बंद करने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी गिन्नी मां बनी हैं, इसलिए वह शो से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहे हैं।




