लाइफ स्टाइल

आप को लेकर कपिल शर्मा ने ली कुमार विश्वास की चुटकी, तो कुमार ने दिया ये करारा जबाब

Special Coverage News
19 Sept 2019 12:18 PM IST
आप को लेकर कपिल शर्मा ने ली कुमार विश्वास की चुटकी, तो कुमार ने दिया ये करारा जबाब
x
डॉ कुमार विश्वास का कपिल शर्मा के साथ शो शनिवार को आयेगा,

विश्व स्तर देश की पहचान बन चुके जाने माने कवि और युवा दिलों की धड़कन कुमार व‍िश्‍वास हाल ही में कप‍िल शर्मा शो पर पहुंचे। यहां कॉमेडियन कप‍िल शर्मा ने उनके आम आदमी पार्टी छोड़ने को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर कुमार विश्‍वास ने काफी मजेदार र‍िएक्‍शन दिया। कुमार विश्‍वास और कपिल शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि द कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान रखता है। इस शो में सेलेब्‍स पहुंचते हैं और अपने राज खोलते हैं। इतना ही नहीं समय समय पर अन्‍य क्षेत्रों के लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बनते हैं।

हाल ही में इस शो में कवि कुमार विश्वास, पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी पहुंचे। ये तीनों सितारे आगामी एपिसोड में मनोरंजन करते नजर आएंगे। हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ है जिसमें कपिल शर्मा और कुमार विश्‍वास मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं!



Next Story