लाइफ स्टाइल

Katrina Kaif, Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के इस ऐतिहासिक क़िले में करेंगे शादी

Special Coverage Desk Editor
12 Nov 2021 4:30 PM IST
Katrina Kaif, Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के इस ऐतिहासिक क़िले में करेंगे शादी
x
Katrina Kaif, Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है.

Katrina Kaif, Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.

वीआईपी वेडिंग के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां मिलकर काम करेंगी. अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है. इन इवेंट कंपनियों ने अपना काम जोर शोर से शुरु भी कर दिया है. वहीं कैटरीना और विक्की कौशल की टीम भी शादी की तैयारियों में जुट गई है.

स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय टीम सिक्स सेंस बड़वारा किला पहुंची थी. होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने शादी से जुड़े सभी इंतजामों पर नजर बनाए रखी है. टीम ने बरात आने से लेकर मेहंदी, हल्दी तक के डेकोर के इंतजाम देखे है. हालांकि अभी शादी के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है.

Next Story