लाइफ स्टाइल

रिलीज होते ही छाया Lady Gaga का गाना, व्यूज के मामले में इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा VIDEO

Shiv Kumar Mishra
31 May 2020 4:39 AM GMT
रिलीज होते ही छाया Lady Gaga का गाना, व्यूज के मामले में इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा VIDEO
x

नई दिल्ली: अमेरिकी गायिका लेडी गागा (Lady Gaga) का एल्बम 'क्रोमेटिका' (Chromatica) रिलीज हो गया है. पहले यह अप्रैल में रिलीज होने वाला था. 16 गानों वाले इस एल्बम की रिलीज में देरी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुई. इससे लेडी गागा ने अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम 'आर्टपॉप' की रिलीज के सात साल बाद पॉप में वापसी की है.

'बिलबोर्ड डॉट कॉम' के मुताबिक पूर्व में रिलीज गानों 'स्टूपिड लव', 'रेन ऑन मी' की तरह 'क्रोमेटिका' डांस की धुनों से भरपूर है. रिलिज होने के एक दिन के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर 235,648 व्यूज मिल चुके हैं. 'क्रोमेटिका' (Chromatica) लगातार टॉप ट्रेंड में भी बना हुआ है.

एल्बम के गाने 'साइन फ्रॉम एबव' में लेडी गागा (Lady Gaga) के लंबे अरसे के दोस्त एल्टन जॉन भी हैं. इसमें ब्लड पॉप और टचमी, मैक्स मार्टिन, सोफी, जस्टिन ट्रैंटर और बॉयज नॉइज जैसे प्रोड्यूसर भी फीचर हुए हैं.



Next Story