
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फराह खान ने बोली,...
फराह खान ने बोली, इसलिए नहीं बने पीएम लालकृष्ण आडवाणी?

बाबरी मस्जिद विध्वंस का दिन आज है. इसके मुख्य प्रणेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बने थे. इस बात को लेकर मशहूर जूलरी डिजायनर फराह खान ने अडवानी जी को लेकर एक भारी भरकम आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया है.
फराह खान ने लिखा है कि, 'लाल कृष्ण आडवाणी, जिसने अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान भारत को विभाजित करने की दिशा में आग लगा दी थी, उसके बाद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया, जिसने भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था, वह कुछ भी नहीं बल्कि एक बूढ़ा आदमी है जो टूटे हुए सपनों के साथ रहता है. जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा नहीं होता। #बुरा कर्म.
LK Advani the man who ignited & fanned the flames of divided India with his march towards Ayodhya & the subsequent demolition of the Babri Masjid who dreamed of becoming PM of India is nothing but an old man with broken dreams.When you do no good, no good happens to u. #badKarma
— Farah Khan (@FarahKhanAli) December 5, 2017
आपको बता दें कि छह दिसंबर 1992 को यूपी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को विध्वंस किया गया था. इस दिन को देश का मुसलमान काला दिवस और हिन्दू शौर्य दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन को लेकर फराह ने लिखा जब आपने अपने जीवन में कोई अच्छा काम नहीं किया है तो आपको क्यों इसका फल मिले. बुरे कार्य किये है इसलिए बुरा फल मिला.