
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लव आजकल का ट्रेलर...
लाइफ स्टाइल
लव आजकल का ट्रेलर रिलीज,सारा का दिखा रोमांटिक अंदाज
Sujeet Kumar Gupta
17 Jan 2020 2:08 PM IST

x
मुंबई। इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज हो गया है. कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और नवोदित आरुषि शर्मा के साथ ही रणदीप हुडा जैसे सितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांटिक और फ्रेश लग रहा है. लव आजकल में एक बार फिर दो पीढ़ी के प्यार और प्यार करने के तरीके को दिखाया गया है जिसमें अट्रैक्शन, लड़का-लड़की का एक-दूसरे के करीब आना, धीरे-धीरे प्यार पनपना फिर एक दूसरे के बेहद करीब जाना और फिर एक-दूसरे के तंग आ जाने के भावों को इम्तियाज अली ने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी के साथ बड़े पर्दे पर बखूबी पेश करने की कोशिश की है।
तो आप भी देखें लव आजकल का ट्रेलर और प्यार के नए समुन्दर में सारा, कार्तिक और नवोदित आरूषि को पतवार मान डूबे-इतराएं.
Next Story