
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मुंबई में 'RK...
लाइफ स्टाइल
मुंबई में 'RK स्टूडियो' में लगी भीषण आग, 'सुपर डांसर 2' का सेट जलकर राख
Arun Mishra
16 Sept 2017 5:11 PM IST

x
स्टूडियो में शूट हो रहे टीवी डांस रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 2' के सेट पर यह आग शोर सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, आज शनिवार होने की वजह से सेट पर कोई क्रू नहीं था।
मुंबई : मुंबई में मशहूर 'आर के स्टूडियो' में भीषण आग लगी है। आपको बता दें कि यहां छह दमकल गाड़ियां समय पर आ गई हैं, मगर लाखों का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है। साल 1984 में मुंबई के चेम्बूर इलाके में बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता राज कपूर के नाम पर बनाया गया था।
इस स्टूडियो में शूट हो रहे टीवी डांस रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 2' के सेट पर यह आग शोर सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, आज शनिवार होने की वजह से सेट पर कोई क्रू नहीं था। इस टीवी शो के जजों में शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर शामिल हैं। पर्दों पर सबसे पहले आग लगी और धीरे-धीरे पूरा सेट आग की चपेट में आ गया। कहा जा रहा है कि यह आग दोपहर 1 बजे ही लग गई थी।
सूत्रों की माने तो यह आग इतनी भयंकर हैं कि स्टूडियो के आस-पास 2 किलोमीटर तक वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया है। तस्वीरों में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती दिखीं। आप वीडियो में साफ़ देख सकते हैं।
@MumbaiPolice Fire at #chembur #rkstudio hope all are safe @chintskap @ChemburChapters pic.twitter.com/DZIYKbBvtL
— chemburstreets (@chemburstreets) September 16, 2017
Next Story