मनोरंजन

जानिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल आने वाली उन वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने लूटे सबसे ज्यादा व्यूज

Smriti Nigam
28 July 2023 9:16 PM IST
जानिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल आने वाली उन वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने लूटे सबसे ज्यादा व्यूज
x
ओटीटी की दुनिया दुनिया बन चुकी है लोग सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा ओटीटी पर आने वाली व्यक्ति इसको पसंद करने लगे हैं.

ओटीटी की दुनिया दुनिया बन चुकी है लोग सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा ओटीटी पर आने वाली व्यक्ति इसको पसंद करने लगे हैं. अब कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी इनमें अपना डेब्यू करने लगे हैं.इस बार कई सारे ऐसे बॉलीवुड कलाकार हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में काम किया आज हम आपके लिए 10 ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो सबसे ज्यादा हिट रहे. जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन शुरू हुआ है तब से सिनेमाघरों में तो अकाल पड़ गया है ऐसे में कई सारे नए चेहरे भी ओटीटी सोच में देखने को मिलते हैं साल 2023 में डिंपल कपाड़िया से लेकर शाहिद कपूर तक कई सारे एक्टर्स ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा और उन्हें ऑडियो से पूरा सहयोग और प्यार भी मिला देखिये पूरी लिस्ट-

1 फर्जी( Amazon Prime Video)

शाहिद कपूर की यह वेब सीरीज की दुनिया में काफी फेमस वेब सीरीज है इस पर आने के बाद शाहिद कपूर को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. फर्जी में ना सिर्फ उनके कॉनमैन के किरदार ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया बल्कि इस सीरीज के साथ वह ओटीटी की दुनिया के किंग बन गए। टॉप 10 की हिंदी सीरीज की लिस्ट में शाहिद की 'फर्जी' सबसे ऊपर रही, जिसे 31.7 मिलियन व्यूज मिले।

2.द नाइट मैनेजर (Disney+ Hotstar)

शाहिद कपूर के अलावा इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे बॉलीवुड एक्टर भी देखने को मिले. उनकी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में आदित्य राय कपूर और अनिल कपूर स्पाई थ्रिलर स्टोरी लेकर आए हैं. इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऑर्मेक्स मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज को 28.6 मिलियन की व्यूवरशिप मिली।

3)ताजा खबर (Disney+ Hotstar)

ओटीटी पर आने वाली यह वेब सीरीज भी काफी पॉपुलर हुई इस वेब सीरीज में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भुवन बाम ने काम करके अपने चाहने वालों के दिल में एक अलग जगह बनाई.उनकी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'ताजा खबर' ने आधे साल में टॉप 3 बेस्ट व्यूवरशिप सीरीज में अपनी जगह बनाई है। उनकी और श्रिया पिलगांवकर स्टारर इस सीरीज को 23.5 मिलियन की व्यूवरशिप मिली।

4) असुर 2 (Jio Cinema)

अरशद वारसी और वरुण सोबती कि यह वेब सीरीज भी लोगों को काफी पसंद आई. लोग इसके पहले पार्ट के आने के बाद इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जियो सिनेमा पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर असुर 2 को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस सीरीज को ओटीटी पर 19.3 मिलियन व्यूज मिले।

5)सास बहू और फ्लेमिंगो (Disney + Hotstar)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो से डिंपल कपाड़िया ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। उनके साथ-साथ इस सीरीज में अंगीरा धीर और राधिका मदान जैसी अभिनेत्रियां नजर आई थीं। सावित्री देवी बनकर डिंपल कपाड़िया कितनी भी खडूस सास हो, लेकिन ऑडियंस ने दिलों में उन्होंने पूरी जगह बनाई। उनकी इस सीरीज को 16.2 मिलियन व्यूज मिले।

6)दहाड़ (Amazon Prime Video)

इस वेब सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दी थी। यह रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग रोल था। उन्होंने इस वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा सोनाक्षी के इस किरदार को सभी का भरपूर प्यार मिला इस सीरीज को 15.9 मिलियन व्यूज मिले।

सिटी ऑफ ड्रीम्स-3 (Disney + Hotstar)

महाराष्ट्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर निर्देशक नागेश कुकुनूर की सीरीज 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुआ। सचिन पिलगांवकर, रणविजय सिंह, प्रिया बापट जैसे सितारों से सजी इस सीरीज ने भी टॉप 10 व्यूवरशिप लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इसे 14.2 मिलियन की व्यूवरशिप मिली।

8)बिग बॉस ओटीटी 2 (Jio Cinema)

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के शुरुआत में भले लोगों को यह खास पसंद नहीं आया हो लेकिन अब जैसे-जैसे सलमान खान का यह विवादित शो आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे इसे लोग इंजॉय कर रहे हैंयही वजह है कि ऑर्मेक्स मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 2 ने 13.7 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

9)हैप्पी फैमिली: कंडीशन अप्लाई( Amazon prime video)

रत्ना पाठक शाह और आयशा जुल्का जैसे सितारों से सजी यह वेब सीरीज भी काफी लोगों के दिलों को छू गई है।इस सीरीज में कई पीढ़ियों से एक साथ रह रहे परिवार की नोकझोंक दिखाई गई है जिससे लोग अपने से कनेक्ट कर कर भी देख रहे हैं इस सीरीज को 12.4 मिलियन व्यूज मिले।

10)पॉप-कौन (Disney + Hotstar)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई वेब सीरीज ‘पॉप कौन’में कुणाल खेमू , नूपुर सेनन , जॉनी लीवर , सौरभ शुक्ला , सतीश कौशिक , राजपाल यादव , चंकी पांडे , जेमी लीवर और जाकिर हुसैन जैसे बड़े-बड़े सितारे नजर आए। ये सीरीज भी टॉप 10 मोस्ट वॉच हिंदी वेब सीरीज में अपनी जगह बनाने में सफल रही। इस सीरीज को 11 मिलियन के करीब व्यूज मिले।

Next Story