
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- MP News: मध्य प्रदेश...
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani District) से एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक 45 साल का शख्स बच्ची के साथ उस समय दुष्कर्म (Rape) किया. जब वह खेत में टहलने के लिए गई हुई थी. आरोपी शख्स बच्ची (Child) को खेत में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच बच्ची को काफी समय से गायब होने के बाद परिवार वाले बच्ची को खोजना शुरू किये. मालूम पड़ा की बच्ची पास के ही एक गन्ने की खेत में बेहोश अवस्था में पड़ी है. जिसके बाद वे बच्ची के इलाज के लिए एक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर पीड़िता का इलाज चल रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की अनुसार रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने नाबालिग लड़की को गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची को बेहोशी की हालत में वहीं पर ही छोड़कर चला गया. इस बीच बच्ची को गन्ने केखेमट में बेहोश अवस्था में मिलने के बाद परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के कुछ समय बाद होश आने पर पीड़िता ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाए.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की उसी दिन तलाश शुरू कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. लेकिन बच्ची के साथ घटित इस वारदात को लेकर लोग काफी गुस्से में हैं. लोगों की पुलिस से मांग है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे.