
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- MTV लव स्कूल फेम जगनूर...
MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

टीवी वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद एक और एक्टर का कम उम्र में निधन हो गया है. MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मिस्र में निधन हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगनूर अनेजा मिस्र घूमने गए हुए थे. बुधवार को जगनूर ने इंस्टाग्राम पर अपने सैर सपाटे का वीडियो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर जगनूर अपने मिस्र ट्रिप की फोटो लगातार साझा कर रहे थे. उन्होंने रील वीडियो शेयर किया था जिसमें वे मिस्र के खूबसूरत लोकेशन और पिरामिडों को दिखाते हुए नजर आए थे. वीडियो और तस्वीरों में जगनूर अनेजा पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे.
पिरामिडों संग पोज देते हुए अपने रील वीडियो पर जगनूर ने कैप्शन लिखा था- एक सपना सच हुआ जब मैं गीजा के महान पिरामिडों को देखा. मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई. किसी मालूम था कि जगनूर की ये आखिरी ट्रिप होगी. उनके बाकी के सपने हमेशा के लिए अधूरे रह जाएंगे. जगनूर से निधन की खबर जानकर फैंस, उनके परिवारवाले और सेलेब्स शोक में हैं. किसी को जगनूर के निधन पर यकीन नहीं हो रहा है.
जगनूर ने एमटीवी लव स्कूल के पहले और दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था. जगनूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मोनिका संग रिश्तों को सुलझाने के लिए शो में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन उनकी बात नहीं बन सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. शो की एक और कंटेस्टेट ने जगनूर के सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें गे बताया था.
फैंस के बीच सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि ये एक और बुरी खबर उन्हें सुनने को मिली. सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. वहीं सुशांत ने 2020 में महज 34 साल की उम्र में आत्महत्या की.