- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- निया शर्मा के बोल्ड...
निया शर्मा के बोल्ड फोटोशूट ने मचाया तहलका, देखिए- एक्ट्रेस की ये ब्रालेस तस्वीरें
टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा अपने टीवी शो 'जमाई राजा' के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. हाल में उन्होंने अपना अबतक का सबसे बोल्ड फोटशूट करवाया है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
निया शर्मा ने तो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह ब्रालेस हैं. उन्होंने पिंक क्रॉप जैकेट, जिनमें उनका क्लीवेज दिख रहा है. इसके मैचिंग में उन्होंने व्हाइट रिब्ड जींस पहन रखी है.
निया शर्मा ने चंकी नेकलेस और ब्रेसलेट भी पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने जींस से मैचिंग के व्हाइट हील्स पहन रखे हैं.
इस तस्वीर में निया शर्मा ने कैटी आईमेकअप, न्यूड लिप्स और डीप कंट्यूर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. निया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद को नैचुरल बताया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,"स्टाइलिंगः मैं नैचुरल हूं."