
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- निक जोनस को लगता है...
निक जोनस को लगता है अच्छा पति ना होने का डर, फैंस बोले- प्रियंका चोपड़ा.....

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. जब से प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदला है तभी से उनके रिश्ते को लेकर बातें होती रहती हैं. अब निक जोनस ने अपने एक डर के बारे में खुलासा किया है. जोनस ब्रदर्स पर बनी मिनी सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है.
निक के फैन ने सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं साथ ही बताया कि उन्हें डर लगता है कि वह एक अच्छे पति, भाई और बेटे नहीं हैं.
निक को लगता है डर
वीडियो में निक कहते हैं कि मुझे डर लगता है कि मैं एक अच्छा पति, बेटा और भाई नहीं हूं. मेरे लिए जो चीज सबसे महत्वपूर्ण है वो है मेरी फैमिली और मैं उन्हें किस तरह से ट्रीट करता हूं, कैसे उनके लिए अपना प्यार और रिस्पेक्ट दिखाता हूं. आप जानते हैं, हम सभी के पास प्यार देने और प्राप्त करने का अपना तरीका होता है.
फैंस ने की निक की तारीफ
इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- तुम बेस्ट हसबैंड हो निक, हमेशा ये याद रखना. वहीं दूसरे ने लिखा- प्रियंका खुशकिस्मत है कि उन्हें तुम्हारे जैसा पति मिला है. एक फैन ने लिखा-खुद को कम मत समझो निक, तुम बहुत ही लविंग, केयरिंग और सपोर्टिव हसबैंड हो.
जोनस ब्रदर्स पर बनी इस सीरीज मूमेंट्स बिटवीन द मूमेंट्स में जोनस ब्रदर्स निक, जो और केविन के हाल ही के टूर के बिहाइंड द सीन्स दिखाए जाएंगे. पहले एपिसोड का टीजर शेयर करते हुए लिखा- 2021 पहले के लिए साल है. बीते कुछ महीनों में अपने भाईयों के साथ समय बिताने का मौका मिला जो शानदार रहे. देखिए पहला एपिसोड.
आपको बता दें इसी महीने के शुरुआत में प्रियंका और निक ने लंदन में अपनी शादी के तीसरी सालगिरह मनाई है. उन्होंने कैंडिललाइट डिनर की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों टेबिल पर बैठे हुए और मुस्कुराहते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- हमेशा उनके पीछे. इसके साथ ही कमरे को गुलाब की पत्तियों से सजाया गया था. प्रियंका इन दिनों अपने काम में बिजी हैं. वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करने में लगी हुई हैं. जहां प्रियंका यूके में हैं तो वहीं निक यूएस में हैं.