
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एक्ट्रेस निधि अग्रवाल...
लाइफ स्टाइल
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, जानें- पूरा मामला
Arun Mishra
25 Sept 2017 11:37 AM IST

x
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। निधि को उनकी लेटेस्ट फोटो के लिए लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किये हैं।
मुंबई : 'मुन्ना माइकल' फिल्म से टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वालीे एक्ट्रेस निधि अग्रवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। निधि को उनकी लेटेस्ट फोटो के लिए लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किये हैं।
दरअसल, उन्होंने सोने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि फोटो में ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाए, लेकिन इस फोटो में उनकी क्लीवेज दिखने के कारण लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी है।
निधि ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'अरली गुडनाइट..थ्रो बैक..ऑनसेट (सिक)।'
इसके बाद से तो मानो ट्रोलर उनके पीछे ही पड़ गए। खैर, यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जिसके कारण कोई अभिनेत्री ट्रोल हुई हो। हाल ही में 'लिपस्टिक अंडर मॉय बुर्का' की एक्ट्रेस को भी ट्रोलर ने बिकिनी की फोटो शेयर करने के कारण ट्रोल कर लिया था।
Next Story