
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Nitin Manmohan Passes...
लाइफ स्टाइल
Nitin Manmohan Passes Away: फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का 60 साल की उम्र में हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती
Special Coverage Desk Editor
29 Dec 2022 2:49 PM IST

x
बोल राधा बोल और लाडला जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का साल की उम्र में हुआ निधन. हार्ट अटैक आने के कारण 3 दिसंबर को अस्पताल में हुए थे भर्ती.
Nitin Manmohan Passes Away: फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन ने 29 दिसंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. वे सिर्फ 60 साल के थे. 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन आज सुबह तक वे वेंटिलेटर पर थे, जब उनका निधन हुआ, नितिन अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं. नितिन ने बोल राधा बोल, लाडला, यमला पगला दीवाना, आर्मी, स्कूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, चल मेरे भाई जैसी बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
Sad news. After battling with Death for 25 days, prolific film producer Nitin Manmohan breathed his last this morning. May his soul rest in peace.https://t.co/ocWIvjXz0I pic.twitter.com/CTt5d7Sgzf
— Komal Nahta (@KomalNahta) December 29, 2022
Next Story