लाइफ स्टाइल

VIDEO: Nora Fatehi ने Dance Meri Rani सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर Guru Randhawa संग लगाए ठुमके, 19 मिलियन के पार हुए गाने के व्यूज

Special Coverage Desk Editor
22 Dec 2021 6:16 PM IST
x
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा निरा फतेही का नया गाना 'डांसर मेरी रानी' बीते मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज किया गया. गाने में नोरा अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. इस गाने में नोरा गूर रंधावा के साथ नजर आई.

Dance Meri Song Video: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा निरा फतेही का नया गाना 'डांसर मेरी रानी' बीते मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज किया गया. गाने में नोरा अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. इस गाने में नोरा गूर रंधावा के साथ नजर आई. मंगलवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्च इवेंट पर भी नोरा जमकर धूम मचाती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें वो शाइनिंग आउटफिट में गुरु रंधावा संग कमर लचकाती नजर आ रही हैं.


इंटरनेट पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं. बात करें 'डांस मेरी रानी' सॉन्ग की तो इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए अभी 21 घंटे हुए हैं और इसे 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ व्यूज प्राप्त हो चुके है. नोरा की बढ़ती पॉपुलैरिटी और गुरु रंधावा के गानों के बढ़ते क्रेज का जादू इस गाने पर भी देखने को मिल रहा है

नोरा ने इस गाने के लिए कई लुक्स अपनाए हैं. कहीं वो जलपरी के अंदाज में नजर आईं तो कहीं डायमंड जड़े कॉस्ट्यूम में भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके इस गाने की काफी चर्चा है. पिछली बार उनका सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' इसी तरह से धूम मचा रहा था जिसके बाद अब उनके इस गाने ने नए रिकॉर्ड कायम करनाशुरू कर दिए हैं.


Next Story