
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- राखी सावंत को आया...
लाइफ स्टाइल
राखी सावंत को आया गुस्सा, करणी सेना के खिलाफ राखी ने दर्ज करवाई FIR
आनंद शुक्ल
18 Nov 2017 6:12 PM IST

x
भंसाली की फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज डेट नजदीक आते ही विवाद चरम पर पहुंचता जा रहा है। सिनेमाघर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है। यूपी सरकार ने भी विवाद को लेकर दावा किया कि लोगों में गुस्सा है।
मुंबईनन: भंसाली की फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज डेट नजदीक आते ही विवाद चरम पर पहुंचता जा रहा है। सिनेमाघर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है। यूपी सरकार ने भी विवाद को लेकर दावा किया कि लोगों में गुस्सा है। निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी में फिल्म रिलीज होने से अशांति फैल सकती है। मेरठ में एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ फरमान जारी किया। उसने कहा, जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे पांच करोड़ इनाम मिलेगा। दीपिका को नाम काटने की धमकी मिली। 1 दिसंबर को फिल्म की रिलीज पर असमंजस की स्थिति बन गई है।
राखी सावंत ने मुंबई के गोरेगांव थाने में करणी सेना के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने अपनी फोटो के गलत तरीके से इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं 200 परसेंट फिल्म के साथ खड़ा हूं। संजय लीला भंसाली के साथ भी वैसे ही खड़ा हूं। मैं फिल्म के लिए उनके (भंसाली) विजन के साथ भी खड़ा हूं। उनके पास एक विजन है, वो इसे रिलीज करने के लिए सबकुछ करेंगे।'
रणवीर ने कहा, 'जिस किसी को इस बारे में कंसर्न है, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि इंतज़ार करें और फिल्म देखें। कोई संजय सर पर डाउट नहीं कर सकता। वो एक शानदार फिल्म मेकर हैं और भारतीय संस्कृति - सभ्यता की बहुत इज्जत करते हैं। वो (भंसाली) कभी किसी का दिल नहीं दुखा सकते। वो कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो गलत हो। वो अच्छे इरादों वाले अच्छे इंसान हैं। वो एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसपर पूरे देश को गर्व हो। फिल्म को लेकर जो भी हो रहा है वह काफी दुखद है। मैं उस आदमी (भंसाली) के लिए दुख महसूस कर रहा हूं जिसके अच्छे प्रयासों और भावनाओं को किनारे किया जा रहा है। मैं उनसे मिलाना चाहता हूं और गले लगाना चाहता हूं।'
महाराजा करना चाहते हैं मध्यस्थता
मेवाड़ के पूर्व महाराजा अरविन्द सिंह मेवाड़ संजय लीला भंसाली और राजपूतों के बीच मध्यस्थता को तैयार हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि वो राजपूतों के गुस्से को शांत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं मध्यस्थता के लिए तैयार हूं। लोग मेरी बात मानेंगे, लेकिन भंसाली एक पैनल को फिल्म दिखाए। मैं इसमें उनकी मदद कर सकता हूं। हमें इस पागलपन को ख़त्म करने की जरूरत है।''
निर्माताओं से नाराज है सेंसर बोर्ड
इंडिया टुडे को उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि फिल्म के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड सख्त तौर पर नाराज है। प्रसून जोशी ने प्राइवेट स्क्रीनिंग पर इंडिया टुडे से कहा, 'सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है और ना ही फिल्म को प्रमाणित किया है। मेकर्स द्वारा प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनलों पर फिल्म की समीक्षा करना बेहद निराशाजनक है। ये सिस्टम की प्रक्रिया और एक कार्यशील इंडस्ट्री के खिलाफ समझौते जैसा है। एक तरफ फिल्म के रिलीज की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दवाब डाला जा रहा है और दूसरी तरफ सेंसर के प्रोसेस को ही नष्ट करने का प्रयास हो रहा है। ये एक अवसरवादी उदाहरण पेश करने जैसा है।'
दीपिका को किस बात पर आ रही है हंसी
दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है। पद्मावती पर जारी बवाल को लेकर कहा, जिस तरह की हरकतें हो रही हैं उसे देखकर हंसी आती है। मैंने पद्मावती के लिए अपने दो साल दिए। फिल्म को लेकर जो कुछ हो रहा है उससे मैं दुखी हूं।
अब 12 जनवरी को फिल्म
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि फिल्म 12 जनवरी के दिन रिलीज होगी। इसे 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। हालांकि पद्मावती निर्माताओं में से एक Viacom18 के सीओओ अजीत अंधारे ने पद्मावती की रिलीज टेड आगे खिसकने की खबरों को आधारहीन कहा।
दीपिका के साथ इंटीमेट सीन के लिए पद्मावती नहीं: करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह ने रणवीर सिंह के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा, 'रणवीर कह चुके हैं कि दीपिका के साथ अगर कोई अंतरंग सीन है तो मैं विलेन नहीं उससे भी नीचे का रोल कर लूंगा। रणवीर, दीपिका पादुकोण दिखाते रहे अंतरंग दृश्य, पर अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती को हम नहीं दिखाने देंगे।' बता दें कि दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के रिलेशनशिप्स में भी हैं।
हर हाल में रिलीज होगी फिल्म
दीपिका ने कहा, 'एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए।' दीपिका ने सवाल किया, 'हम एक राष्ट्र के रूप में कहां पहुंच गए हैं? ये डरावना है, ये बहुत डरावना है, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं। हमारी अगर किसी को जवाबदेही है तो वह सिर्फ सेंसर बोर्ड को है और मैं जानती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता। ये सिर्फ पद्मावती से संबंधित नहीं हैं बल्कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।'
Tags#Sanjay Leela Bhansali#Padmavati#Deepika Padukone#Farman Issue#Five Million Rewards#Confessions#Rakhi Sawant#Mumbai#Goregaon Police#Indian Culture#Former Maharaja Arvind Singh Mewar#Rajput#Censor Board#Opportunistic Examples#संजय लीला भंसाली#पद्मावती#दीपिका पादुकोण#फरमान जारी#पांच करोड़ इनाम#मामला दर्ज#राखी सावंत#मुंबई#गोरे

आनंद शुक्ल
Next Story